Sitamarhi News: बिहार में जमीन के लिए छोटे भाई की गला काट कर हत्या, उधर हादसे ने ली एक जान, दो घरों में मातम

Mamta Kumari

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना को सुन हर कोई हैरान है। दरअसल, जिले में एक भाई ने अपने छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी है। कलयुगी बड़े भाई की इस करतूत की हर कोई चर्चा कर रहा है। वाकया रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां भूमि विवाद को लेकर बड़े भाई ने सहयोगियों की मदद से अपने छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तफ्तीश शुरू कर दी गई। घटना टिकौली पंचायत के जहांगीरपुर गांव की है। मृतक की पहचान सब्दुल नादाफ के पुत्र ताहिर नदाफ (20) के रूप में हुई है।

जमीन के लिए भाई का मर्डर

हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है। पुलिस ने आरोपी भाई अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मृतक की मां शहनाज खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें अब्दुल, उसके चाचा नाजीर नदाफ, दादा एतवारी नदाफ, गुलशन खातून, तारा खातून और आफताब को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

मौके से हथियार बरामद

चर्चा है कि रविवार की रात को ताड़ी छेबने वाले तेज धारदार हथियार से गर्दन काटकर सब्दुल की हत्या कर दी गई। घटना का कारण पैतृक भूमि विवाद बताया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

अज्ञात गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत

इधर, रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत एनएच-77 स्थित गायघाट और थुम्मा गांव के बीच अज्ञात गाड़ी की ठोकर से 30 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थुम्मा गांव निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र गोपी रमण के रूप में की गई। गोपी अपनी बाइक से रुन्नीसैदपुर से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बेकाबू वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीर से सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर घटना की प्राथमिक जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया।

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment