समस्तीपुर समेत बिहार के 15 जिलों के DM दिसंबर महीने में रहेंगे बाहर, LBSNAA में दिया जायेगा प्रशिक्षण

Jitendra Prasad

  समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा समेत बिहार के 15 जिलों के जिलाधिकारी 2 से 27 दिसंबर 2024 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण (चरण-3) में भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण 2012 से 2016 बैच के कुल 22 आईएएस अधिकारियों के लिए अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन निबंधन करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के प्रशिक्षण में जाने के दौरान, समस्तीपुर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किसी अन्य अधिकारी को जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा।

इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के जिलाधिकारी के अलावा खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, वैशाली के जिला अधिकारी यशपाल मीणा, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरव जोरवार, गोपालगंज के प्रशांत कुमार सी.एच., सारण के अमन समीर, कैमूर के सावन कुमार, कटिहार के मनेष कुमार मीणा, बेगूसराय के तुषार सिंगला, सिवान के मुकुल कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी के रिची पांडेय, बांका के अंशुल कुमार, सहरसा के वैभव चौधरी, बक्सर के अंशुल अग्रवाल और जहानाबाद की अलंकृता पांडेय भी शामिल हैं। इस दौरान, इन जिलों में भी जिलाधिकारियों की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए वैकल्पिक प्रभार की व्यवस्था की जाएगी।

अन्य प्रमुख अधिकारी जो इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे, उनमें ईख आयुक्त अनिल कुमार झा, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश, राज्य स्वास्थ्य समिति के सुहर्ष भगत, शिक्षा विभाग के सज्जन आर., उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रवि प्रकाश और नगर एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह भी शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
Jitendra Prasad ( 25 October 1993) is an author at www.views18.com
Leave a comment