मुजफ्फरपुर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का रेस्क्यू: JCB की मदद से हेलिकॉप्टर को उठाने की तैयारी, 4 ट्रक लेकर पहुंचे एयरफोर्स के 24 जवान

Jitendra Prasad

मुजफ्फरपुर में हादसे के 11 दिन बाद भी वायु सेना के हेलिकॉप्टर को निकाला नहीं गया है। 2 अक्टूबर से बाढ़ के पानी में फंसे वायु सेना के हेलिकॉप्टर को निकालने के लिए रविवार को एक टीम औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव पहुंची। वायु सेना की टीम ने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जेसीबी की मदद से हेलिकॉप्टर को उठाने की तैयारी है। 24 एयरफोर्स के जवान 4 ट्रक लेकर मौके पर पहुंचे हैं।

टीम ने आसपास के लोगों से घटनास्थल के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद हेलिकॉप्टर को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार टीम द्वारा अगले 2 दिन के अंदर ही हेलिकॉप्टर को निकाल लिया जाएगा। औराई थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि ‘एक टीम हेलिकॉप्टर को निकलने का प्रयास कर रही है। आज उनके द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। कुछ दिनों में हेलिकॉप्टर निकल लिया जाएगा।’

तकनीकी खराबी की वजह से की गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि घटना 2 अक्टूबर की है। जब बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के मधुबन बेसी गांव के पास पहुंचा था। इसी दौरान सेना के उस हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद उस हेलिकॉप्टर को पानी के बीचों बीच इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। वही, लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर में सवार सेना के चारों जवानों को गांव वालों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया था।

हालांकि, जिस जगह सेना का वह हेलिकॉप्टर लैंडिंग किया था, वहां पर अत्यधिक पानी का जलस्तर था। इस कारण उसको अभी तक निकाला नहीं जा सका। अब उस स्थल पर पानी का जलस्तर कम हो चुका है, ऐसे में आज सेना के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराने को लेकर अलर्ट है। अब देखना होगा की सेना के जवान उस हेलिकॉप्टर को कब तक वहां से निकाल पाते हैं।

Share This Article
Follow:
Jitendra Prasad ( 25 October 1993) is an author at www.views18.com
Leave a comment